बेटी के प्रेमी को पिता ने गोली मारकर की हत्या,आरोपी ने किया सरेंडर…कही ये बात …
सादिका पवित्र – क्राइम डेस्क
(उ. प्र.) / इटावा, । चौबिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेड़ा हेलू में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की प्रेमिका के पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगाें ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया।
घटना की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र का निवासी 18 वर्षीय लवकुश पाल पिछले कुछ समय से अपने बहनोई गीतेंद्र पाल के घर खेड़ा हेलू गांव में रह रहा था. वहीं, गांव के ही अनिल यादव की बेटी राखी से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब पौने 11 बजे लवकुश, राखी से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा.
दूसरी मंजिल पर चढ़ते देख चलाई गोली
रात के अंधेरे में जब लवकुश, अनिल यादव के घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अनिल ने उसे देख लिया. पहले से सतर्क अनिल ने बिना देर किए लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी, जो सीधे लवकुश को लगी. गोली लगते ही लवकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
बहनोई ने दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या के आरोपी अनिल यादव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. मृतक के बहनोई राजेश पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तहरीर दी, जिसके आधार पर चौबिया थाने में अनिल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. राजेश के अनुसार, लवकुश रात करीब 7:45 बजे खाना खाकर दूसरे घर में सोने चला गया था. पौने 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर जब वे पहुंचे, तब तक लवकुश की मौत हो चुकी थी.
लवकुश पाल निवासी कमालपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया पिछले कुछ समय से अपने बहनोई राजेश पाल के घर खेड़ा हेलू चौबिया में रह रहा था। लवकुश का गांव के ही अनिल की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लवकुश रात के अंधेरे में अनिल यादव के घर पहुंच गया। इस दौरान वह छत की दूसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अनिल ने उसे देख लिया।
इस पर अनिल ने फौरन आवाज दी। इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने हत्यारोपी अनिल यादव को मौके से हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद कर लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव में पसरा सन्नाटा
इस हत्याकांड के बाद खेड़ा हेलू गांव में गहरी खामोशी छा गई है. गांव के लोग इस घटना को लेकर सहमे हुए हैं और कोई भी खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है.