
सिंगरौली । जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौढ़िया आवाद निवासी 30 वर्षीय अजय कुमार सोनी बाबाधाम यात्रा के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। परिजनों ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले की गंभीर जांच और संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की मांग की है।
प्रार्थी अभय सोनी ने अपनी शिकायत में बताया कि 20 जुलाई 2025 को उनका छोटा भाई अजय कुमार सोनी अपने चचेरे भाई अखिलेश सोनी के साथ अपाचे मोटरसाइकिल (MP 66 ZD 9288) से बाबाधाम देवघर, झारखंड जल चढ़ाने के लिए निकले थे। अजय के दाहिने पैर में घाव होने के कारण मोटरसाइकिल अखिलेश चला रहा था।
शिकायत के अनुसार, 21 जुलाई को दोनों बनारस दर्शन के बाद पटना पहुंचे और अगले दिन बाबाधाम के लिए रवाना हुए। 22 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे अखिलेश ने फोन कर बताया कि वे रास्ते के एक ढाबे पर रुके हैं और अजय का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, जबकि परिजनों के अनुसार अजय पूरी तरह से स्वस्थ थे। अभय सोनी ने अखिलेश को तुरंत यात्रा रद्द कर अजय को घर लाने को कहा, लेकिन बाद में अखिलेश अकेले ट्रेन से 23 जुलाई को घर लौट आया।
परिवार का आरोप है कि अखिलेश ने अजय की गुमशुदगी की कोई सीधी जानकारी नहीं दी और 25 जुलाई को उनके भाई अश्विनी ने फोन पर बताया कि अजय मोटरसाइकिल लेकर भाग गया है, जिसकी रिपोर्ट अखिलेश ने बिहार के थाना अथमलगोला, पटना में दर्ज कराई है।
परिजनों ने पुलिस से अजय की तत्काल तलाश और संदिग्ध अखिलेश सोनी से विस्तृत पूछताछ की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।