बलियरी में अमोनिया नाइट्रेट गैस लीक होने का है अंदेशा, गनियारी एवं बलियरी वासी त्रस्त
सिंगरौली। बैढ़न के गनियारी एवं बलियरी में इन दिनों अजीब तरीके के बदबू से त्रस्त हो चुके हैं। चर्चा है कि बलियरी स्थित किसी ब्लॉस्टेक कंपनी से अमोनिया नाईट्रेट गैस लीक होने से ऐसी स्थिति आये दिन निर्मित होती रहती है। फिर भी स्थानीय प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण अमला बेसूध है। दरअसल पिछले चार महीनों बीच-बीच में बैढ़न के बलियरी एवं गनियारी में अजीब तरीके से बदबू सुबह से लेकर दोपहर तक बनी रहती है। आज दिन शनिवार की सुबह करीब 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक इसी तरह की अजीब बदबू गनियारी चौरा टोला समेत बलियरी में आ गई थी। जहां लोग बताते हैं कि आये दिन अमोनिया नाईट्रेट गैस के चलते इस तरह की स्थिति निर्मित होती है। वहीं लोग परेशान होकर स्थानीय प्रशासन को कोसने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं और यहां के लोग यह भी कहते हैं कि एसडीएम, तहसीलदार के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण अमला उन ब्लॉस्टेक कंपनियों पर कोई ठोस कार्रवाई नही की जाती है। लिहाजा ब्लॉस्टेक कपंनिया मनमानी पर उतारू है। यहां के स्थानीय रहवासियों ने नवागत कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।
