
सिंगरौली । प्रखंड शक्ति नगर खंड प्रेम नगर बस्ती में चिकित्सा शिविर (मेडिकल कैंप) बीते दिन को सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक चलाया गया जिसमें कुल मरीजों की संख्या 105 रही 80 लोगों को दवा वितरण किया गया बीपी शुगर भी चेक हुआ सभी लोगों का मुख्य रूप से सहयोग में जिले के जिला सहसंयोजक विश्वजीत पाठक , प्रखंड मंत्री पंकज चौबे , प्रखंड संयोजक शिवम अग्रहरी, प्रखंड सहसंयोजक शुभम तिवारी , प्रखंड सुरक्षा प्रमुख तुषार पटेल , प्रखंड गौ रक्षक प्रमुख मुकेश प्रजापति , डॉक्टर सुशील पांडे , अंकित कुमार तिवारी , शंकर मेडिकल टिंकू एवम अन्य हमारे बजरंगी भाई सभी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।