राष्ट्रीय योग जज स्वप्निल श्रीवास्तव ने योग कक्षा की सराहना
मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे।
सिंगरौली। व्यस्तम जीवन में व्यक्ति अपनी सुखद जीवन नही जी पाता है प्रयास तो करता है लेकिन जिम्मेदारियों के कारण समय निकालना मुश्किल हो जाता है जीवन में सुखी , स्वस्थ , फिट रहने योग , प्राणायाम करना तथा खानपान , वातावरण का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है । इसी क्रम में बता दे कि एनसीएल निगाही परियोजना स्टेडियम में एडवांस योगा ग्रुप सिंगरौली अध्यक्ष , जिला योग समिति की सदस्य, योग शिक्षिका पुष्पलता सिंह के नेतृत्व में प्रतिदिन सुबह प्रातः 5:30 बजे से 7:30 बजे तक योग कक्षाएं संचालित की जा रही है । बता दे कि गर्मी के मौसम में समर कैंप दौरान काफी संख्या में योग करने महिलाएं एवम बच्चे सम्मिलित होकर अपने शरीर को स्वस्थ , फिट रखने जीवन को सुखी रखने के लिए समाज के लोगो को प्रेरित कर रहे है।
योग शिक्षिका पुष्पलता सिंह ने कहा कि जीवन में यदि सुखी , स्वस्थ रहना है तो कम से कम 1 घंटे का समय योग करने के लिए निकलना बहुत ही जरूरी है । हम कई वर्षो से योग कक्षाएं , शिविर लगाकर लोगो को योग के बारे में जागरूक कर रहे है हमारा प्रयास है कि सभी लोग स्वस्थ , सुखी व फिट रहे ।
वही निगाही योग कक्षा की संचालिका पुष्पलता सिंह के कार्यों , योग कक्षा की सराहना किए एवम हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय योग जज स्वप्निल श्रीवास्तव , डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन सिंगरौली अध्यक्ष डाक्टर आर.डी पाण्डेय , जिला योग समिति जिला सचिव एस.बी सिंह , जिला योग प्रभारी श्याम सुंदर शाह , कोषाध्यक्ष गजमोचन सिंह , पतंजलि योग प्रभारी राम नरेश त्रिपाठी , एडवांस योगा ग्रुप सिंगरौली जिला उपाध्यक्ष , योग शिक्षिका उर्मिला पटेल , जिला योग समिति , एडवांस योगा ग्रुप जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी , दिव्य श्री योग क्लास बैढ़न संचालिका , योग शिक्षिका आकांक्षा पाठक , जिला योग समिति , एडवांस योगा ग्रुप पदाधिकारी रेनू सिंह , अपर्णा मिश्रा सहित जिले के सम्मानित लोगो , मातृ शक्तियों ने योग कक्षा की सराहना किए है।
