नशे में धुत युवक ने पुलिस की मोटरसाइकिल उठाई, अब पुलिस तलाश में
मारहरा (एटा): एक युवक, जो कासगंज से अपने घर मारहरा लौटना चाहता था, पुलिस द्वारा सहायता न मिलने पर खुद ही कोबरा पुलिस की मोटरसाइकिल लेकर चला गया। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पूरी रात मोटरसाइकिल की तलाश जारी रही।
कैसे हुआ घटनाक्रम?
सोमवार रात को मारहरा निवासी युवक कासगंज किसी काम से आया था। देर रात जब उसे घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला, तो उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। उसने आग्रह किया कि पुलिस उसे घर छोड़ दे। लेकिन पुलिस ने सहायता नहीं की, जिससे युवक वहीं रुककर इंतजार करने लगा।
पुलिस की चूक बनी बड़ी गलती
इसी दौरान बिलराम गेट चौकी पर कोबरा मोबाइल पुलिस की मोटरसाइकिल आई। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद सिपाही ने गलती से मोटरसाइकिल में चाबी लगी छोड़ दी और चौकी के अंदर चले गए। युवक, जो नशे में था, मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल लेकर मारहरा चला गया।
पुलिस को अगले दिन मिली बाइक, अब युवक की तलाश
जब पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी होने का पता चला, तो पूरे थाना क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी गई। पूरी रात पुलिस मोटरसाइकिल खोजती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को पुलिस को याद आया कि उसी युवक ने 112 पर कॉल किया था। जांच के बाद मोटरसाइकिल मारहरा में बरामद हो गई, लेकिन युवक फरार हो गया और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया।
अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में फसल नुकसान व किसान हितों पर चर्चा