नगर पालिका की ईओके निर्देश पर पावर हाउस लाल दरवाजा मार्ग पर लगा सोडियम
ब्यूरोचीफ पं0कृष्ण विहारी त्रिवेदी
गाजीपुर। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनीता वरुण के सौजन्य से नगर के लाल दर- वाजा डा0 चांद सी दवा खाना के बगल वाली गली जो पावर हाउस होते हुए झुन्नू लाल चौराहा की तरफ जाने वाले सुन सान स्थान पर महीना पूर्व खराब पड़े हुए स्टेडियम लाइट बदलकर दूसरी लाइट की व्यवस्था कराई गई। रागिरो के आवागमन में हो रही दिक्कतों से निजात मिली। जिसकी चर्चा क्षेत्र में काफी है।
बताते चलें कि नगर के अतिव्यस्ततम मार्ग जो लाल दरवाजा स्थित डॉक्टर झांसी दवाखाना के बगल वाली गली होते हुए पावर हाउस रोड से झुन्नु लाल चौराहा की वाले मार्ग में लगभग महीनो पूर्व बिजली के खंभे पर नगर पालिका द्वारा ट्यूबलाइट लगा था जो छः महीने सेज खराब पड़ा था जबकि उसी रास्ते से नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद जी अग्रवाल तथा उनके परिजन उसी रास्ते से आते जाते हैं। जबकि उन्हें खूब मालूम था कि 6 महीना से क्षेत्र में अंधेरा पन दिखा होगा लेकिन उनसे क्षेत्र से कोई लेना देना नहीं जबकि इसकी जानकारी क्षेत्रीय नागरिकों ने दिया लेकिन कोई इसकी परवाह नहीं । मालूम हो कि माननीय अध्यक्ष महोदय भी इसी मोहल्ले के निवासी हैं अंत में निराश होकर क्षेत्रीय जनता ने स्थानीय पत्रकार से संपर्क किया। जिसको लेकर स्थानीय पत्रकार ने नगर पालिका अध्यक्ष से संपर्क किया तो उन्होंने आश्वासन देकर संतुष्ट कर दिया। इसके बाद पत्रकार ने जब नगर पालिका के तेजतर्रार अधिशासी अधिकारी से सम्पर्क किया तो उन्होंने तुरंत अपने मातहत अधिकारी को निर्देशित करके प्रकाश की व्यवस्था किया। इसकी सराहना क्षेत्र में काफी है। बताते चलें कि जनपद का सबसे ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन भी संपन्न हुआ। बावजूद इसके नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा उपरोक्त जगह पर लाइट की व्यवस्था नहीं की गई थी। लोग वर्तमान अधिशासी अधिकारी की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
