
जिससे काफी घनी आबादी देखने को मिल रही है जिस कारण लोगों को कई लाभ मिलने से बंचित रहना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर नगर पंचायत अमांपुर व सहावर की सीमा के विस्तार की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई हैं ।
अमांपुर विधायक के पत्र बाद शासन ने संज्ञान लेने के बाद दोनों नगर पंचायतों की सीमा विस्तार के लिए जिला प्रशासन से आख्या मांगी है। प्रशासन ने सीमा विस्तार के लिए प्रक्रिया शुरू की है। सीमा विस्तार होने से अमांपुर व सहावर नगर पंचायत के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से प्लॉटिंग होने से आबादी की बसावट हो रही है। बाशिंदो के लिए नगर पंचायत की सुविधाएं नही मिल पाती है। नगर पंचायतों के क्षेत्र में तेजी से हो रहे विस्तार को देखते हुए अमांपुर विधायक हरीओम वर्मा क्षेत्र की आबादी को नगर पंचायत की सीमा में लाने के लिए बीते वर्ष सितंबर में शासन को पत्र भेजा। वर्ष 2011 के आधार पर नगर पंचायत अमांपुर की आबादी 10930 व 2.3 हेक्टेयर है। वहीं सहावर नगर पंचायत की आबादी 24067 व क्षेत्रफल 1.68 हेक्टेयर है। सीमा विस्तार होने से लोगों को नगर पंचायतों का राजस्व बढेगा।
ये भी पढ़ें महाकुंभ भगदड़ में मरा शख्स, तेहरवी पर वापस लौटा…
