
20240130 124542
ड्यूटी से लौट रहे पीआरडी जवान को मारी गोली,लखनऊ में चल रहा इलाज.
संवाददाता पवन विश्वकर्मा
उत्तर प्रदेश / सुल्तानपुर
_कुड़वार थाने में दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस दे रही ताबड़तोड़ दबिश…_जमीनी विवाद के चलते पीआरडी जवान को मारी गई थी गोली..
कुड़वार / सुल्तानपुर-__बीते रविवार को कुड़वार थाना पर अपनी ड्यूटी पूरी कर रविवार रात घर जा रहे पीआरडी जवान को गोली मारकर घायल किए गए जानलेवा हमले के केस में मां की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गईं हैं, सतर्कता के तौर पर पीड़ित के गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।_
_बीते रविवार को कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित पंडित का पुरवा मजरे सरकौडा गांव में भूमि विवाद में खार खाए विपक्षियों ने रविवार को देर रात पीआरडी जवान रणजीत तिवारी पुत्र स्व.जय प्रकाश तिवारी को गोली का शिकार बना लिया।
यह घटना उस समय हुई जब वह कुड़वार थाना पर ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहा थे कुड़वार-अलीगंज मार्ग पर सरकौडा चौराहे के थोड़ा पहले पीछे से दो बाइक पर सवार चार हमलावरों ने रणजीत के पेट में सटाकर गोली मारी दी ,वह तुरन्त लड़खड़ाकर बाइक रोकी ,इतने में हमलावरों ने दूसरी व तीसरी फायर कर दी ,शोर सुनकर आसपास के लोगों से घिरता देख हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की इतने में पीआरडी जवान गोली लगने की अवस्था में अपने साहस का परिचय देते हुए दो हमलावरों को पहचान करते हुए भिड़ गया,अवैध असलहे को छीन लिया।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन घायल को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने केजीएमयू ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
घायल पीआरडी जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी सोमेन बर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
एसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दिया गया है,देर रात घायल युवक की मां तारावती के तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही परिक्रमा प्रजापति व जितेंद्र प्रजापति पुत्रगण नंदलाल और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों के धर पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल और निरीक्षक यदुवीर सिंह हमलावरों के घर पहुंच कर जांच पड़ताल की कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस,फुटेज के साथ साथ लगातार सर्च तलाश की जा रही है।सभी आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।_