कोयला परिवहन बना आमजन के लिए सिरदर्द, सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम
सिंगरौली/सोनभद्र। एनसीएल की दुधिचुआ परियोजना में कोयला डिस्पैच व्यवस्था आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। सूत्रों के अनुसार, डिस्पैच इंचार्ज शशिकांत पांडेय द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है।
बताया गया है कि शशिकांत पांडेय के निर्देश पर कोयला लादे ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा कर ‘सीलिंग’ की प्रक्रिया करवाई जाती है। इसका नतीजा यह होता है कि दोनों ओर यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है और पूरे रास्ते पर मानो डिस्पैच विभाग का नियंत्रण हो।
इस कारण स्थानीय नागरिकों, राहगीरों, स्कूली बच्चों और मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज एक एम्बुलेंस भी घंटों तक इसी जाम में फंसी रही, जिससे आपातकालीन सेवाएं तक प्रभावित हो रही हैं। शक्तिनगर थाना पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
लेकिन विभागीय सहयोग के बिना कोई ठोस समाधान संभव नहीं हो पा रहा। इस लापरवाही की सीधी जिम्मेदारी परियोजना के अधिकारियों, खासकर डिस्पैच इंचार्ज पर जाती है। अब यह देखना होगा कि एनसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन मिलकर इस अव्यवस्था का स्थायी हल निकालते हैं या जनता को रोज इसी यातायात संकट से जूझना पड़ेगा।