दुधमनिया स्कूली बच्चों के लिए अच्छा भोजन बनाने के लिए कहना हेड मास्टर अर्चना सिंह को पड़ा महंगा
समूह संचालकों ने लोगों को उकसाकर जातिगत भेदभाव करने का षडयंत्र रचकर करवाया शिकायत
सिंगरौली जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुश्मनिया में बच्चों के लिए अच्छा मध्यान भोजन बनाया जाए कहना हेड मास्टर अर्चना सिंह को महंगा पड़ा है समूह संचालकों एवं अन्य लोगों ने मिलकर हेड मास्टर के खिलाफ षडयंत्र रचकर जातिगत भेदभाव का मनगढ़ंत कहानी बनकर जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करवाई है जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जांच कमेटी गठित कर जांच के लिए दिया आदेश दिया गया है।
15 अगस्त से समूह संचालकों और हेडमास्टर की बिगड़ी बात
मिली जानकारी में बताया गया कि विगत दिनों 15 अगस्त को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधमनिया में पुड़ी सब्जी हलवा खीर के जगह दाल चावल और सोयाबीन की सब्जी बनाई गई थी जिसे देखकर हेडमास्टर ने कहा 15 अगस्त के दिन विद्यालय में पुड़ी सब्जी खीर और हलवा बनाने का नियम है एक दिन तो बच्चों को अच्छा से खाना खिला दीजिए इतना कहना समूह संचालकों को नागवार गुजरा और अपने ही लोगों से साजिश रच जातिगत भेदभाव का बहाना बनाकर शिकायत करवाया गया।
एक सुर में बच्चों ने कहा मैडम नहीं करती है जाति का भेदभाव
इस पूरे मामले की पड़ताल के लिए जब मीडिया की टीम शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधमनिया पहुंची तो शिक्षक और शिकायतकर्ताओं को दोनों को किनारे कर बच्चों से निष्पक्ष पूछताछ की गई जहां पर बच्चों ने एकसुर में कहा कि मैडम के द्वारा कोई भी छुआछूत एवं मारपीट नहीं किया जाता है गलत तरीके से मैडम का शिकायत करवाया गया है।
विद्यालय में अपने हाथों से खुद खाली धोते दिखे बच्चे
आपको बता दे इतना ही नहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधमनिया में मध्यान भोजन बनाने में भारी लापरवाही बरती जा रही है मेनू का पालन नहीं करते हुए मनमानी तरीके से गुणवत्ता हैं भोजन बनाया जाता है तथा भोजन के बाद बच्चों से थाली धुलवाया जाता है जबकि नियम के अनुसार बच्चों को मीनू के अनुसार प्रतिदिन भोजन बदलकर बनाना होता है एवं थाली रसोइयों के द्वारा धोने का प्रावधान है लेकिन यहां पर समूह संचालकों के मनमानी सामने आई है।
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधमनिया के समूह को मध्यान भोजन बनाने से पृथक करने की उठी मांग
आपको बता दे कि विद्यालय में व्यापक स्तर पर अनियमितता समूह के द्वारा बरती जा रही है समूह की गैरजिम्मेदार कार्य से छात्र परेशान हो चुके हैं जिससे अब स्कूल में मध्यान भोजन बनाने वाले दोनों समूह को पृथक करने की मांग करने लगे हैं।
2 दिन तक झूठी थाली फेंकी रह गई नल के पास
समूह संचालकों और विद्यालय की तनातनी में होने के बाद बच्चों ने थाली धोने से भी मना कर दिया जहां से रसोइयों के द्वारा भी साफ बोला गया कि हमारे द्वारा थाली नहीं धुला जाएगा इसी बीच दो दिन तक नल के पास थाली फेंकी रह गई रसोइयों ने नहीं थाली साफ किया इसके बाद शिक्षकों के द्वारा बच्चों से किसी तरह मां मार्बल करके थाली दिलवाई।
जांच टीम से निष्पक्ष जांच की उठी मांग।
जातिगत भेदभाव की शिकायत की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा गठित टीम से छात्रों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है छात्रों का कहना है कि गलत तरीके से मैडम का शिकायत किया गया है सभी बिंदुओं पर इसकी जांच किया जाए हम लोगों से कभी भी छुआछूत नहीं किया गया है।
