ताला तोड़कर 8.15 लाख के गहने और नकदी पर चोरो ने हाथ साफ़ किया
संवाददाता महेशानन्द श्रीवास्तव
गाजीपुर: गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में स्थित चिउटहां गांव में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सुनीता देवी के घर से चोरों ने लगभग आठ लाख रुपए के सोने के आभूषण और 15 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गए।
सूत्रों के अनुसार 8 फरवरी को सुनीता देवी अपने बच्चों के साथ बोधगया में एक कार्यक्रम में गई हुई थीं। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखे बक्से को भी तोड़कर उसमें रखे सभी गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिये।
इसके बाद उसीरात चोरों ने पड़ोस में रहने वाले सतीश चंद्र गुप्ता के घर का भी मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन पड़ोसियों के जग जाने की वजह से नाकामयाब हो गए। इसके बाद पड़ोसियों ने चोरी की घटना की सूचना 112 पर फोन कर पुलिस को दी। पड़ोसियों ने ही महिला को घर में चोरी की घटना की सूचना दी। जिसके बाद रविवार को लौटी सुनीता देवी ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई।
थानाके प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर मिल गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है।
ये भी पढ़ें ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल