तप-जप संगठन एटा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
ठगी के शिकार जमाकर्ताओं ने एडीएम वित्त को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता काव्यांश रावत
एटा: ठगी के शिकार जमाकर्ताओं ने अपनी रकम वापस दिलाने की मांग को लेकर एडीएम वित्त को ज्ञापन सौंपा।
एटा में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों ने बड़ी संख्या में धरना स्थल पर एकत्रित होकर अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त) को जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ठगी पीड़ित जमाकर्ता संगठन के उपजिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पीड़ितों ने अपनी जमा पूंजी वापसी की मांग की।
राजकुमार सिंह ने बताया कि एडीएम वित्त कार्यालय में जमाकर्ताओं के लिए स्थापित विशेष पटल पर हजारों पीड़ितों ने अपने दस्तावेज जमा किए थे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार के सदस्य राघवेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार, 2014 में मोदी सरकार ने बिना उचित विचार-विमर्श के कई कंपनियों को बंद कर दिया, जिससे जमाकर्ताओं और कंपनी कर्मचारियों की रकम फंस गई।
प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शनकारियों ने पर्ल्स, सहारा, कल्पतरु जैसी कंपनियों की जब्त की गई संपत्तियों से जमाकर्ताओं का पैसा वापस करने की मांग की। मंडलायुक्त अलीगढ़ के आदेश का हवाला देते हुए पीड़ितों ने आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। पूर्व में भी कई बार ज्ञापन देने के बावजूद जमाकर्ताओं को उनकी रकम वापस नहीं मिल सकी है। संगठन लगातार पीड़ितों के हितों के लिए संघर्षरत है।
वित्त के यहां रकम वापिसी के लिए फार्म भी जमा कराए जा चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
हाल में ही आई ए एस अरुण कुमार ने एक आदेश जारी किया है उस आदेश के का अनुपालन कराने के लिए हम लोग आज अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त को ज्ञापन सौंपने आए हैं।
जिलाध्यक्ष प्रेमपाल उपजिलाध्यक्ष राजकुमार गुलाबपुर राघवेंद्र जितेंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन