
मध्य प्रदेश सिंगरौली।
सिंगरौली। जिले में बुधवार को भीषण गर्मी की मार ने खूब कहर बरपाया। सुबह सूर्योदय के कुछ देर के बाद से ही सूर्यदेव की किरणों का तीखापन चुभने लगा था और गर्म हवाएं भी अन्य दिनों के मुकाबले काफी पहले ही असरदार हो गई थीं। स्थिति ये रही कि दिन में समय जैसे-जैसे बढ़ता गया, वैसे-वैसे धूप असहनीय होती गई और गर्म हवाओं की तपिश में भी बेपनाह वृद्धि महसूस होने लगी। इस दौरान उमस की मार भी अपने असर में कोई कमी नहीं छोड़ी और पूरे समय जोरदार तरीके से असरदार बनी रही। ऐसे में गर्मी और उमस की दोहरी मार जन-जन को इस कदर बेहाल करना शुरू कर दिया कि बुधवार को दिनभर लोग बेहाल होते रहे। मौसम की मार के आगे पंखे-कूलर बेअसर हो गए। एसी की ठंड भी राहत नहीं दे पा रही थी। इस बार गर्मी के पूरे सीजन के दौरान बुधवार को पहला अवसर था कि गर्मी-उमस की मार ज्यादा असरदार रही। जिससे लोग ये भी कहते रहे कि बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
देर शाम तक रहा गर्मी का असर
गर्मी-उमस के इस स्तर के कारण बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक तक पहुंच गया था। वहीं दिनभर जारी रहे गर्मी के प्रकोप के कारण स्थिति ये भी बनी रही कि देर शाम तक पारे का स्तर 39 से 35 डिसे तक बना रहा। जिससे दिन ढलने के बाद गर्म हवाओं की तपिश अपनी मौजूदगी का अहसास कराती रही।