
मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे।
सिंगरौली।यात्री बसों के दुर्घटनाओं को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी टीएसआई विभा यूइके उर्फ लेडी सिंघम नवीन पदस्थापना में आई मैडम ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट बता दिया कि आरटीओ चेक पॉइंट्स द्वारा समय-समय पर यात्री बसों की गहन जांच अभियान चलाया गया जन जागरूकता के साथ बस ऑपरेटर से अनुरोध एवं निर्देशित किया गया कि नियमानुसार यात्री बसों का परिवहन करें स्वयं सतर्क सचेत रहकर यात्री गणों की जान माल की रक्षा करें।
मैडम ने बताया कि आरटीओ विक्रम सिंह राठौर के निर्देशन में संयुक्त टीम द्वारा नियम विरुद्ध संचालित यात्री बसों में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी बस ऑपरेटर को स्पष्ट बता दिया गया है की मोटर यान अधिनियम एवं सड़क सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अनुकूल बसो का परिवहन करें जिससे आम नागरिक यात्रा करते समय अपने को सुरक्षित महसूस कर सके आज दिनांक 09/06/2025 को बरगवां हाईवे के पास बसों को रोककर फिटनेस,परमिट, बीमा टैक्स के साथ-साथ लाइसेंस व वायु प्रदूषण चेक किया गया।
जांच पश्चात कार्रवाई भी किया गया परिचालकों को सुधार सुझाव सहयोग का पुराना फॉर्मूला अपनाकर सावधान भी किया गया है जो बस संचालक नियम विरोध परिवहन करते पाए गए। जैसे पात्रता से अधिक सवारी, बस चालक द्वारा हस्तचालित यंत्र का उपयोग, आपातकालीन खिड़की दरवाजे का दुरुस्त न होना, मैकेनिकल खराबी पाया जाना। वहीं दूसरी तरफ मैडम ने दिनांक 8/6/2025 को चार-पांच मालवाहक वाहनों में भी कार्यवाही किया है जिसमें दो माल वाहक बिना परमिट पाए जाने पर सुरक्षार्थ जयंत चौकी में खड़ा कराया गया है जिनका नंबर up64at8559 एवं up91at0406 है।
मिली जानकारी में बताया गया मैडम का पुराना ट्रैक रिकार्ड इस प्रकार रहा है कि जहां भी पद स्थापना में रही हैं वैधानिक कार्रवाई एवं शासकीय राजस्व संग्रहण में प्रसिद्धि पाई है पूर्व वर्ष में अच्छे कार्य हेतु 26 जनवरी को सम्मानित भी हो चुकी हैं।