अलीगढ़ मे वर्दी पहनकर मेड़बंदी के नाम पर 20 हजार ऐंठे, ग्रामीणों ने पकड़ा फर्जी पुलिस कॉन्स्टेबल
सादिका पवित्र – यूपी डेस्क
ब्यूरो – विष्णु रावत
(उ.प्र.) अलीगढ़ :- अलीगढ़ में दो फर्जी पुलिस वालों को हिरासत में लिया गया है. दोनों फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर आम लोगों पर रौब दिखाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लोगों को शक हुआ तो उनकी पोल खुल गई.
पुलिस की वर्दी पहनकर भौकाल दिखा रहे थे दो नटवरलाल, ग्रामीणों ने ऐसे सिखाया सबक
ये घटना अलीगढ़ के थाना दादों के नगला खन्जी की बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि दो फर्जी पुलिसकर्मी ग्रामीणों के साथ दादागीरी करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उनकी लोगों के साथ बहस होने लगी. गांव वालों को उनकी वर्दी और बातचीत करने के हाव-भाव देखकर मामला गड़बड़ दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने दोनों से पूछताछ करना शुरू कर दिया. जिसके बाद फर्जी पुलिस वाले घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे
फर्जी पुलिसवाला बनकर रौब जमाने की कोशिश
गांव वालों को जैसे ही समझ आया कि ये दोनों फर्जी हैं और मामला संदिग्ध दिख रहा है तो उन्होंने दोनों को घर लिया और उनके बिल्ले भी छीन लिए. उन्हें घेर लिया और उनके बिल्ले छीन लिए. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल दादो थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब दोनों से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया. दोनों फर्जी पुलिसवाले बनकर आम नागरिकों पर रौब जमाने की कोशिश कर रहे थे. उनकी पहचान प्रमोद कुमार और अरुण कुमार के रूप में हुई, जो थाना अकराबाद क्षेत्र अलीगढ के निवासी बताए जा रहे हैं
फर्जी पुलिस कांस्टेबल बनकर जनता को कर रहें थे परेशान
अलीगढ़ में दो फर्जी पुलिस कांस्टेबलों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी प्रमोद और अरुण अकराबाद निवासी हैं। दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर दादों क्षेत्र के गांव नगला उदित में एक परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे।
पीड़ित जयलाल ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से उनके घर आ रहे थे। दोनों ने मेड़बंदी का मामला दिखाकर इसे रफा-दफा करने के नाम पर ₹20000 की मांग की। जयलाल की मां ने यह राशि दे दी। आरोपी मोबाइल पर एफआईआर दिखाकर जेल भेजने की धमकी देते थे।
पीड़ित महिला सावित्री ने बताया कि शुक्रवार शाम को दोनों आरोपी फिर उनके घर आए। ग्रामीणों को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पूछताछ करने पर दोनों भागने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
फर्जी पुलिस जेल भेजने की धमकी दी
पीड़ित जयलाल ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से उनके घर आ रहे थे। दोनों ने मेड़बंदी का मामला दिखाकर इसे रफादफा करने के नाम पर 20 हजार की मांग की। जयलाल की मां ने यह राशि दे दी। आरोपी मोबाइल पर मुकदमा दिखाकर जेल भेजने की धमकी देते थे। पीड़ित महिला सावित्री ने बताया कि 16 मई दिन शुक्रवार की शाम को दोनों आरोपी खाकी वर्दी पहनकर फिर उनके घर आए। दोनों देखकर ग्रामीणों को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी तो पूछताछ करने पर दोनों भागने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी
सीओ धनंजय सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों व्यक्ति असली पुलिसकर्मी नहीं थे। उन्होंने गलत तरीके से पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।