जनपद एटा
प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेज कर नियमित करने अथवा 14 से 15 हजार वेतन दिए जाने की मांग के संबंध में ज्ञापन भेजा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मैकेनिक विभाग के संविदा कर्मियों ने कम वेतन देने का विभाग पर लगाया आरोप
ब्यूरो अमित चौहान
(उ.प्र.) एटा :- आपको बता दे वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में जो भी सरकारी कर्मचारी है उन लोगों की सैलरी/लगभग 40 से 50हजार है परंतु जो संविदा कर्मियों द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में मैकेनिक का कर कर रहे हैं उनकी सैलरी मात्र 7हजार रुपए है जिससे जीविका चलाने के लिए बहुत ही काम है मैकेनिक का कार्य करने वाले संविदा कर्मियों की हालत बहुत खराब है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई लिखाई नहीं हो पा रही है दो वक्त की रोटी भी खाने के लाले पड़े हैं ।
ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से संविदा कर्मियों ने सैलरी बढ़ाने के लिए ज्ञापन भेज कर गुहार लगाई है
आपको बता दें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अलीगढ़ परिक्षेत्र के एटा डिपो के संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाइए तथा समझा कर्मियों की मांग है कि सैलरी बढ़ाई जाए या हम लोगों को नियमित किया जाए
जिसमें सुरेश, मंजेश, इमरान, कौशल, प्रवीन, अशोक, भानु, रिजवान, सुभाष, दिनेश, अजय, अनुज, प्रशांत, हिर्देश, विनय, उनतेश, रामवीर, फायमुदीन, सोनू, काली चरण, राजेश, मनोज, राजकुमार, आदेश, जमील अहमद, उमेश कुमार, हिमांशु, जीतू, जितेंद्र, हरवेज, लाखन सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहें