खस्ता हाल सड़के, जन प्रतिनिधि मौन, जिम्मेदार अधिकारीयों की बडी लापरवाही…
संवाददाता ताम्रध्वज साहू
बेमेतरा – सबका साथ सबका विकास कहे जाने वाले भारतीय जनता पार्टी की कैबिनेट मंत्री की नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का खस्ताहाल देखकर आम जनता परेशान हो चुका है इस बात को लेकर के ग्रामीणों ने हमारे संवाददाताओं को कुछ विशेष बताई जो चौंकाने वाली थी क्षेत्र की स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल की कहानी छवि धूमिल करने के लिए अधिकारी कर्मचारियों का षड्यंत्र तो नहीं स्वीकृत रोड पर आखिर निर्माण कार्य नहीं होना एक बड़ा प्रश्न है जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी आखिर किस बात का सर्वे करके चले जाते हैं और बनाने के नाम पर हाथ खड़े कर देते हैं।
जिनका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीण किसानों को झेलनी पड़ती है और वोट के समय में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को वर्तमान समय पर महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी चल रहा है जहां किसानों को अपने धन को मंडी तक लाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यू कहे की नेताओं के आश्वासन के बाद सड़क निर्माण का रोना खस्ता हाल सड़क की बन गई।
जिम्मेदार विभागीय अधिकारी की लापरवाही तो नही…मोचनसिंह ठाकुर
हादसों का सफर वाहन चालक परेशान जिम्मेदार विभागीय अधिकारी की लापरवाही स्पष्ट छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रतापपुर से गुजर कर खां ही तिराहा से जंगलपुर बीरमपुर हरिहरपुर दानापुर सहित आधा दर्जन भर गांव के लोगों को एकमात्र ब्लॉक मुख्यालय जाने का मार्ग जिनकी स्थिति एक पग चलने लायक तक नहीं है। आसपास के ग्रामीणों ने अपनी पीड़ाओं को बताते हुए कहा कि हमारे गांव जंगलपुर में धान खरीदी केंद्र है जहां सड़के की दुर्दशा की वजह से भारी परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ता है।
हादसो का सफर से गुजर कर किसान,छात्र छात्राऐ करते आवाजाही… रामनिहोरा सिंह
कई किसानों का धान आदि वक्त हादसों का शिकार हुए हैं। हाले की कोई जनधन की हानि नहीं हुई किंतु हर दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ घटना हो ही रहा है। सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी हो गई है किंतु रोक किस बात की इस रास्ते पर लोगों का चलना भी मुश्किल है जंगलपुर से हरिहरपुर, बीरमपुर,दामापुर जाने वाली सड़क की खस्ताहाल हो चुकी है और आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है सड़कों पर लोगों का पैदल चलना भी मुहाल हो गया है जहां किसान धान बेचने जोखिम उठाकर धान का लाना और ले जाना करते हैं।
आम जनता को सुविधा नही तो टेक्स नही…भगत राम मेहर
एक ओर आम जनता की गाड़ी कमाई का हिस्सा टैक्स के रूप में जमा करते हैं किंतु जब आम नागरिकों की सुविधाओं की बात आती है तो नजरअंदाज कर दिया जाता है यदि शासन प्रशासन जब आम नागरिकों को सुविधा नहीं दे सकते तो ग्रामीणों से टैक्स आखिर किस बात का लेते हैं यह एक बड़ा सवाल है। वर्तमान विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल जी का सबसे बड़ा वोट बैंक क्षेत्र है जहां सड़कों की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है मंत्री बघेल जब-जब सत्ता में आते हैं तो नवागढ़ के विकास के लिए लाखों करोड़ों रुपया स्वीकृत कर करके लाते हैं किंतु विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की कपट के वजह से क्षेत्र की जनता के बीच में मनमुटाव पैदा करने में कोई षड्यंत्र तो नही यह एक बड़ा सवाल है और सवाल क्यों ना उठे क्योंकि जो रोड स्वीकृत हो चुका था उसको बनने में कितना समय लगता है।
रोड स्वीकृत होने के बाद निमार्ण नही होना एक बडा विषय…सियाराम राजपूत ठाकुर
किंतु आज दिनांक तक स्वीकृत होने के बाद सूचना बोर्ड लगने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं होना यह अपने आप में एक बड़ा विषय बना हुआ है वहीं दूसरी और इस विषय को लेकर क्षेत्रीय विधायक व वर्तमान कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल जी को मौखिक रूप से सड़क की खस्ता हाल की जानकारी बता दी गई थी उनके द्वारा क्षेत्र के आम नागरिकों को आश्वासन दिया गया था कि सत्ता में आते ही यह रोड की चकाचक करा दिया जाएगा किंतु रोड बनने के बजाय और उखड़ते हुए नजर आ रही है हर दो कदम पर गड्ढा ही गड्ढा दिखाई देता है।
बरसात लगते ही क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को स्कूल कॉलेज जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही किसानों को खाद बीज लाने तथा व्यापारी लोगों को जरूर की सामान लाने मैं काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है एक और विकास की गाथा गा रही है वहीं दूसरी विकास के नाम पर सिर्फ मिठी बातें और आश्वासन मिल रही है जो कि जंगलपुर,प्रतापपुर,दामापुर और हरिहरपुर बीरमपुर के लोगों के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है अब देखने वाली बात यह होगी की खबर का कितना असर होता है और सड़क कब तक बन पाता है यह एक गम्भीर बात है।
ये भी पढ़ें स्वर्णिम बाबा: महाकुंभ के आकर्षण का केंद्र, सोने से लदा यह साधु कौन है?