मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे
सिंगरौली। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बावजूद स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र में नजरअंदाज किया जा रहा है। बेलहवाटोला इलाके से सामने आया एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के हाथों में साफ तौर पर नशे की कई पुड़िया की थैली दिखाई दे रही है। हला की सादिका पवित्र पत्रिका इस विडिओ की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला खुलेआम नशे की सामग्री की थैली लेकर घूम रही है, जिससे यह साफ संकेत मिलते हैं कि क्षेत्र में गांजे का अवैध व्यापार खुलेआम चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, इसके बावजूद कोतवाली थाना पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे का यह धंधा कोई नया नहीं है कई महीनों से यह गतिविधियाँ चल रही हैं, लेकिन पुलिस आंखें मूंदे बैठी है। क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जनता का यह भी आरोप है कि यदि इस तरह का रवैया रहा तो क्षेत्र के युवा वर्ग को नशे की दलदल में धकेलने से कोई नहीं रोक सकता।
