उपद्रवी कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ ने विधायक दीपेश साहू के काफिले के सामने बाइक रखकर किया हंगामा
- सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल गाड़ी से उतरकर काफिला को आगे रवाना किया
- किसी बड़ी घटना की जताई जा रही आशंका
- सत्ता चली गई लेकिन अकड़ नहीं गई :-दीपेश साहू
ताम्रध्वज साहू ब्यूरो चीफ
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के पहले दिन बेमेतरा विधायक दीपेश साहू अपने भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशियों से मुलाकात करने नगर पंचायत कुसमी गए थे l जहां प्रत्याशियों से मुलाकात कर विधायक साहू अपने निवास स्थान बेमेतरा वापस आ रहे थे l इस दौरान गांव के कुछ उपद्रवियों तत्वों के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नशे में धुत होकर लगभग 20 से अधिक बाइक सवारों ने विधायक दीपेश साहू के काफिले का गांव के अंदर से पीछे करते आए जहां गांव से बाहर निकलने के रस्ते में ही काफिले के सामने आकर कुछ बाइक सवारों ने बाइक को खड़ा कर दिया l जिसके बाद तत्कार ड्राइवर ने गाड़ी रोका l वहां स्थितियां ऐसी बनी कि जितने बाइक सवार लोग थे सामने से कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे l
इतने में उनके जो सुरक्षा कर्मी PSO है गाड़ी से नीचे उतर कर काफिला के सामने खड़ी की हुई बाइक को हटाए l जिसके बाद विधायक अपने काफिला के साथ आगे बड़े l विधायक साहू ना ने कहा की कहीं ना कहीं यह स्थिति यहां के जिला स्तर के कांग्रेसी विचारधारा को रखने वाले लोग हैं l जो आगामी कल होने वाले नगरीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की कमल खिल रहा है नगर पालिका बेमेतरा नगर पंचायत बेरला कुसमी और भीमभौंरी में जीत होने वाली है l इस बात की चिंता उन कांग्रेसी नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं की इतनी ज्यादा हो गई।
इतना दर्द हुआ कि बौखलाहट में आ गए और यह उसी बौखलाहट का परिणाम है कि गांव की युवाओं को नशे की धुत में ले जाकर के हमारे साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम देने की प्रयास किया जा रहा है l उनलोगों की इस प्रकार की घटना को अंजाम देना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है l
कांग्रेसी विचारधारा के लोग कहीं ना कहीं गुंडागर्दी करके डरा कर धमका कर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन लोकतंत्र का मंदिर है और लोकतंत्र का त्यौहार है चुनाव होने जा रहा है भारतीय जनता पार्टी कुसमी पंचायत में रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगे वही नगर पालिका बेमेतरा नगर पंचायत बेरला और नगर पंचायत भीम भौरी सभी जगह भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर रहे है।
ये भी पढ़ें महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के ठहराव न होने से प्रयागराज जाने वाले यात्री परेशान