एम एल सी प्रतिनिधिने विकास कार्यों का किया अवलोकन,जमानिया धरम्मरपुर पूल के संबंध में अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
ब्यूरो चीफ पं0कृष्ण विहारी त्रिवेदी
गाजीपुर। जमानिया क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित जमानिया धरम्मरपुर सेतु वरुण गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जमानिया धर्मपुर क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए प्रदीप पाठक नेतृत्व की दरारों और कमजोर सरिया का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की।
धातु निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार निरंजन ने बताया कि सेतु पीडब्ल्यूडी को हैंडोवर करने के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा है लेकिन कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी अधिकारी सेतु और टूटे-फूटे को लेकर स्पष्ट जवाब देने में कतरा रहे हैं जिससे की स्थिति बनी हुई है निरीक्षण के दौरान ओवरलोड वाहनों के कारण सेठ को होने वाले नुकसान पर चर्चा हुई प्रदीप पाठक ने पुलिस और तहसील प्रशासन को ओवरलोड वाहनों के संचालक पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सीडी संतोष कुमार, तहसीलदार जितेंद्र कुमार कोतवाल आशीष नाथ सिंह पीडब्ल्यूडी के चंदन राय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें गौरव सम्मान’ से सम्मानित होंगे बालेश्वर राय