विधायक मारहरा ने शहीद स्मारक स्थल के सौन्द्रीयकरण का किया लोकार्पण
ब्यूरो अमित चौहान
(उ.प्र.) एटा, :- 09 मई 2025 (सू0वि0)। विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी ने एटा-कासगंज रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल के सौन्द्रीयकरण का शुक्रवार को फीता काटकर लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि विधायक मारहरा के प्रस्ताव पर विनियमित क्षेत्र निधि से जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा शहीद स्मारक स्थल के वृहद सौन्द्रीयकरण हेतु 25 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी, जिसके उपरांत सौन्द्रीयकरण का स्वरूप तय कर जिसमें चार स्तंभ जिन पर सिंहलाट एवं मध्य में जनपद के वीर शहीदों के नामों को उल्लेखित कराते हुए मुख्य स्तंभ का निर्माण कार्य कराया गया।
पार्क में अच्छी घास एवं पौधे भी रोपित कराये गए हैं। विधायक मारहरा द्वारा इस अवसर पर जनपद के शहीदों की वीर रानियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को आमंत्रित कर पुष्पगुच्छ भेंट करके एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
विधायक मारहरा ने कहा कि आज का यह शुभ अवसर हम सबके लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है। हम यहां एक ऐसे स्मारक का शुभारंभ कर रहे हैं, जो हमारे जिले के उन वीर सपूतों की अमर गाथा को संजोएगा, यह स्मारक केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं, कृतज्ञता और देशभक्ति का प्रतीक है।
हमारे जिले के शहीदों की कुर्बानी को शब्दों में बांधना कठिन है, परंतु यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को उनके बलिदान की प्रेरणा देता रहेगा। यह स्थल नमन का केंद्र होगा, जहाँ हर नागरिक देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद करेगा।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य द्वारा भी जनपद के शहीद सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी महेंद्र प्रसाद, पीओडूडा सुभाष वीर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।