सिंगरौली: जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी खुटार आज भी कुछ तथाकथित सिपाही हेड कांस्टेबल की वजह से सुर्खियों में यह अपनी ईमानदारी की दुहाई देने से पीछे हटेंगे नहीं और अपराध पर लगाम लगेगा नहीं पढ़े-लिखे शिक्षित युवा आज रोजगार की मार दर-दर की ठोकरे खाते नशे की फिराक में इधर-उधर घूमते दिखाई देते हैं परिवार में सुख छिन गई दुख भरी जीवन जीने पर मजबूर हैं जिले के जनप्रतिनिधि जिन्हें मतदाताओं ने अपना मत देकर विजई बनाया ऐसे लोग आज दिल्ली भोपाल ग्वालियर बड़े-बड़े महानगरों के चक्कर काट रहे आलीशान बिल्डिंग भवन एवं एयर कंडीशन गाड़ी में घूम रहे विधानसभा देवसर के पुलिस चौकी खुटार क्षेत्र में आज नशे का ग्राफ इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि लोग अन्य गांव अन्य जिले से खुटार चौकी क्षेत्र में नशे का क्रय विक्रय करने के लिए आते हैं क्योंकि यहां बड़ी आसानी से लोगों को नशा मिल जाता है
पुलिस चौकी खुटार के किन-किन क्षेत्रों में नशा माफिया सक्रिय ????
शरीर पर खाकी वर्दी धारण करने वाले पुलिस चौकी खुटार में पदस्थ महानुभव चर्चित हेड कांस्टेबल सिपाही जो नशा माफिया को सक्रिय किए हुए अगर कोई मुख्यालय की टीम कार्रवाई करना चाहे तो यह नशा माफिया को पहले ही खबर कर देते हैं थोड़ा सतर्क और सावधान रहना आज टीम आने वाली हैं जिसके कारण कार्यवाही नहीं हो पता और ऐसे अपराध बढ़ते जाते हैं
चौकी क्षेत्र के खटकरी उत्तर टोला में बृजेंद्र शाह ,शंखलाल शाह एवं बुजुर्ग महिला गाजा क्रय विक्रय मामले में प्रसिद्ध इसके अतिरिक्त खुटार बाजार के आसपास संजू सिंह ,छोटे सिंह ,मिश्रीलाल तीव्र गति से सक्रिय छोटा-छोटा बच्चा बता देगा कि यह गाजा व्यापारी है माफिया है एवं कन्हैया सिंह जो वर्तमान में अभी जिला जेल पचोर में है मारपीट धार-धार हथियार लहराने मामले में कई बार कई मामले में कन्हैया सिंह जेल गए हैं छूट कर आते हैं पुनः सक्रिय हो जाते हैं क्योंकि इन्हें पुलिस का डर नहीं है जेल इनका ससुराल हो गया है आना-जाना लगा रहता है साथ ही चौकी क्षेत्र के पोड़ी में तारा सिंह साथ ही कई अन्य पिपरा में ललन तिवारी ऐसे माफिया जिम्मेदारों को चुनौती देते हुए अपने व्यापार व्यवसाय में सक्रिय हैं युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर दिए मासूम बच्चों पर निशाना लगाए बैठे हैं
(आदरणीय एसपी साहब आप चाहेंगे तो व्यवस्थाएं अच्छी से अच्छी बन सकती है नशे पर लगाम लग सकता है जिले के मुखिया हैं जिले की पूरी जिम्मेदारी आपके ऊपर है)
शेष अगले अंक में वीडियो…..