
संवादाता – मुस्ताक अहमद
मऊगंज :- मऊगंज ईद उल अजहा का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मऊगंज गोलैदाबरा में ईद उल अजहा की नमाज अ अकीदत के साथ अदा की गई ईदगाह में शनिवार सुबह 8:00 बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई जहां हजारों में लोग जुटे ईदगाह पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे मौलाना मोहम्मद आरिफ आरफी ने नमाज अदा कराई।
इससे पहले मऊ जमा मस्जिद में सुबह 7:30 बजे नमाज हुई नमाजियों ने देश में खुशहाली अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की इसके बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
मौलाना आरिफ मोहम्मद आरफी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गरीबों के साथ ईद उल अजहा खुशियां बाटे लोगों में खुशियां बांटने का नाम ईद है इंसानियत का भी त्यौहार है उन्होंने कहा कि ईद हमें इस बात की तालीम देती है कि हम अपने रब की राजा की खातिर इबादत करें
जो हम अल्लाह के राह में कुर्बानी करें उसे हम सोशल मीडिया में शेयर ना करें जिससे किसी के दिल में ठेस न पहुंचे।
जरूरतमंदों की खूब मदद करें
मऊगंज ईदगाह में नमाज अदा करने हजारों लोग पहुंचे मऊगंज ईदगाह में मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी एडिशनल एसपी बिक्रम सिंह ने पहुंचकर लोगों से गले मिले और सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी।इस दौरान मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल यातायात प्रभारी अमरीश साहू अपनी पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद राखी जहां पर ईदगाह में सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।