ये भी पढ़ें जय भीम जय सुविधा कार्यक्रम पुलिया गर्वी मेहता पार्क पर हुआ
सिद्धार्थनगर: इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में मुख्य रूप से यूपी बोर्ड की परीक्षा को देखते हुए छात्र छात्राओं की परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में हर संभव मदद किए जाने के साथ आगे के त्यौहार महाशिवरात्रि व रमजान के बीच में ही होली त्यौहार पड़ जाने के संबंध में सभी को शांत पूर्वक मनाए जाने की अपील किया गया बैठक में मुख्य रूप से सभी त्यौहार व परीक्षा के साथ संगठन को मजबूत बनाने के साथ गरीब असहाय दवे कुचले वआम जनमानस की हर समस्या को मदद करने के साथ संगठन को भी मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया बैठक को जिला अध्यक्ष श्याम नंदन शुक्ला व जिला संरक्षण रामसूरत पांडे के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रिजवान सिद्दीकी ने भी संबोधित किया बैठक मैं जलपान के बाद समापन की घोषणा किया गया बैठक में मुख्य रूप से छात्र के साथ सम्मानित जनता व राम अवतार रितेश दीनदयाल, हरिनंदन , आशुतोष शुभम सिंह निहाल जुबेर ,अनुराग ,जाहिर मोहम्मद शाहिद ,c p सिंह आदि लोगों की उपस्थिति रही।
ये भी पढ़ें जय भीम जय सुविधा कार्यक्रम पुलिया गर्वी मेहता पार्क पर हुआ