सोशल मीडिया पर वायरल हुई विडियो से प्रशासन में मचा हड़कंप पुलिस भर्ती के मेडिकल में पैसे लेने का वीडियो वायरल!
ब्यूरो अमित चौहान
(,उ.प्र.) एटा :- पुलिस भर्ती के नाम से पैसे लेने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने पर प्रशासन में हड़कंच मच गया। (सादिका पवित्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता) प्रशासन ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। हालांकि यहां से कोई दस्तावेज तो नहीं मिले है। जांच में पता चला है कि यह वीडियो उसी स्थान का है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। गुरूवार की दोपहर को शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में तीन लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। एक युवक रूपये दे रहा है। दूसरा युवक रूपये लेकर बैग में भर रहा है।
रुपये देने के बाद एक युवक आता हुआ दिखाई दे रहा है। वह पहले पैर छूता है और बाद में कपड़े उतारता है। जैसे ही उसकी जांच की जाती है। वीडियो जारी करने वालों का दावा है कि ये पैसा पुलिस भर्ती के चिकित्सकीय परीक्षण में पास कराने के लिए दिया जा रहा है। वीडियो जीटी रोड स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर का है। शाम को एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, एएसपी राजकुमार सिंह ने इस सेंटर का निरीक्षण किया। प्रशासन की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। जांच करने वाली टीम ने दावा किया है वहां से सभी साक्ष्यों को हटा दिया गया है। जारी किया गया वीडियो सीसीटीवी का था। वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं मिले है। पुलिस ने बाद में डीवीआर बरामद कर ली है। इस डीवीआर की जांच की जा रही है।
घटना का विवरण
दिनांक 08.05.2025 को समय 18.30 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के व्हाट्सअप पर कई वीडियो व फोटो इस नोट के साथ प्राप्त हुए कि जनपद एटा में पुलिस भर्ती के चल रहे मैडीकल में डा0 अनुभव अग्रवाल द्वारा अवैध वसूली की जा रही है, ।
व्हाट्सएप पर प्राप्त वीडियो में डा0 अनुभव अग्रवाल द्वारा अवैध वसूली करते हुए अभ्यर्थियों की सामान्य शारीरिक मैडिकल किसी प्राइवेट स्थान पर करते हुए दिखाया गया है, जाँच से पता चला कि उक्त वीडियो व फोटो सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेन्टर एटा में चल रहे कलावती सी.टी. स्कैन सेन्टर का है।उक्त वायरल वीडियो को दिखाते हुए कर्मचारी लवकुश उपरोक्त से वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो बताया कि वीडियो में वे बच्चे है जो पुलिस भर्ती परीक्षा के मैडीकल में आगे के दिनो में शामिल होने वाले हैं। जिन्हे मैडीकल परीक्षण में अनफिट करने का भय दिखाकर डाक्टर अनुभव अग्रवाल द्वारा अपने अज्ञात सहयोगियों के माध्यम से बुलाया गया है।
दिनाक 03.05.2025 को बना वीडियो जो वायरल किया गया है उसमें स्पष्ट रूप से डा0 अनुभव अग्रवाल प्राईवेट व्यक्ति से पैसे का लेन-देन करते दिखाई पड रहे हैं इसी वीडियो में डा0 राहुल भी आये हुये दिखाई पड़ रहे हैं। इसी वीडियो में एक अज्ञात अभ्यर्थी अपने कपडे उतारकर डा0 अनुभव अग्रवाल को दिखा रहा है।
वीडियो में दो और व्यक्ति हैं। काउण्टर के बाहर कुछ लोग चहल कदमी करते हुये दिखाई पड रहे हैं। अब तक की पूछताछ से स्पष्ट है कि डाक्टर अनुभव अग्रवाल व डा0 राहुल वार्षेण्य द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी संवर्ग के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की शारीरिक मैडीकल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से मैडीकल परीक्षण के दिनांक से पूर्व ही मेडिकल परीक्षण में अनफिट होने का भय दिखाकर अभ्यर्थीयों व उनके अभिभावकों से अनुचित आर्थिक लाभ लिया जा रहा है।