संवाददाता फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिंदकी क्षेत्र में हुई किशोरी की हत्या के केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने सेवानिवृत्त बीडीओ के पुत्र शिवेंद्र उर्फ शीबू रैदास को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक शातिर दिमाग हत्यारोपी वारदात के बाद बिना डरे लड़की के परिवार के साथ छात्रा की तलाश में जुटा रहा. यहां तक कि उसने तहरीर भी अपने हाथ से लिखकर पुलिस को दी थी. आरोपी के नौ महीने से अधिक समय से किशोरी से शारीरिक संबंध थे. वह परिवार के और भी एक सदस्य से मोबाइल पर बातचीत करता था।