
कोरांव थाना क्षेत्र के धाव गांव का था निवासी — पान की दुकान चलाकर परिवार का करता था भरण-पोषण, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
संवाददाता सुरेश चंद्र मिश्रा
प्रयागराज (कोरांव) :- । कोरांव थाना क्षेत्र में रविवार शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में 40 वर्षीय सूर्यनारायण पाल की मौत हो गई। वह रविवार को कोरांव बाजार से घरेलू सामान लेकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कोसफरा गांव के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल सूर्यनारायण को पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें शहर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें तुरंत वहां पहुंचाया, लेकिन सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक सूर्यनारायण पाल धाव ग्राम पंचायत के निवासी थे और कोरांव तहसील परिसर में पान की दुकान चलाते थे। उनके दो अविवाहित पुत्र सत्यम पाल और शुभम पाल हैं। पिता की मौत के बाद दोनों बेटों और पत्नी रानी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। कोरांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अधिवक्ता विनोद उपाध्याय, अरुण प्रजापति, वेद प्रकाश प्रजापति, दिलीप श्रीवास्तव, फूलचंद प्रजापति, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव और निशा श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने सूर्यनारायण पाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार को सांत्वना दी है।