संवाददाता (उ.प्र.) प्रयागराज: :- लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार ने तेजी पकड़ी ली है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजावादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव राहुल गांधी के साथ प्रयागराज में थे।
एक तरफ राहुल-अखिलेश की जनसभा में भीड़ के कारण दोनों का भाषण नहीं हो सका तो दूसरी तरफ सीएम योगी ने सपा पर करारा हमला बोला।
प्रयागराज के ही माफिया अतीक अहमद और गाजीपुर के मुख्तार अंसारी को सपा का शागिर्द बताया। सीएम योगी ने बिना अतीक और मुख्तार का नाम लिए कहा कि जब भी 400 पार बोला जाता है सपा वालों को चक्कर आने लगता है।
चक्कर इसलिए भी आता है क्योंकि प्रयागराज वाले (अतीक अहमद) और गाजीपुर वाले (मुख्तार अंसारी) मिट्टी में मिल गए। अभी चक्कर आ रहा है, जब 400 पार होंगे तो पता नहीं क्या होगा।
400 पार इसलिए चाहिए क्योंकि पाक अधिकृत कश्मीर को भारत माता का हिस्सा बनाया जा सके।
सीएम योगी ने कहा कि सात चरण के चुनाव है, पांचवां चरण का चुनाव कल है, सभी को पता है कि चार जून को क्या होने जा रहा है।
चार जून के परिणाम के बारे में जनता को पहले से पता है, सभी जानते हैं कि चाहे जितना जोर लगा लो आएंगे तो मोदी ही, जनता कहती है जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, इसलिए नारा निकल चुका है फिर एक बार मोदी सरकार।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के खून को चूसने वाले माफियाओं को खत्म करके ही रहेगी।
उन्होंने कहा कि सपा बसपा की सरकारों में बेटी, व्यापारी, किसान सुरक्षित नहीं थे और सरकार माफिया आतंकवादियों के पास नतमस्तक थी और आज यूपी में अब दंगा कर्फ्यू नहीं होता है, दंगा कर्फ्यू करने वाले का राम नाम सत्य हो गया।
विपक्ष पर कटाक्ष कहते हुए कहा कि जब सपा बसपा कांग्रेस इंडी गठबंधन के रूप में एक होते हैं तो देश के लिए ठीक नहीं होता है जब उनकी सरकारें संयुक्त रूप से थी तो अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ के कचहरी में आतंकवादी घटनाएं होती थी और सपा पार्टी के गुंडे गरीबों के अनाज खा जाते थे और अब औरंगजेब की आत्मा कब्र में जा चुकी है उसे वापस बाहर नहीं आने देगी।
कांग्रेस की सरकार जहां है वहां पिछड़ी जातियों के आरक्षण कोटे में सेंध लगाकर उनका हक छीनकर मुसलमान को दे रहे है लेकिन बीजेपी मुस्लिम होने के नाते किसी को आरक्षण नहीं देने देगी।