(उ.प्र.) एटा, 01 जुलाई 2025 – थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बिक्री करने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त ने न केवल कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से जालसाजी की, बल्कि वादी के हस्ताक्षर की भी नक़ल कर धोखाधड़ी से संपत्ति बेची थी।दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को वादी श्री बन्ने शाह उर्फ बन्ने खां पुत्र श्री अब्दुली शाह, निवासी नगला पोता, मारहरा दरवाजा, एटा (हाल निवासी नगरिया, थाना पिलुआ, जिला एटा) ने थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ नामजद व्यक्तियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर और उनके कूट रचित हस्ताक्षर का उपयोग कर उनके प्लॉट की अवैध रूप से बिक्री कर दी।
यह पढ़िए: हमीरपुर में मानवता हुई शर्मसार: यमुना पुल पार करने से शव वाहन को रोका, लेकिन विधायक की गाड़ी
जब वादी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों द्वारा उन्हें गाली-गलौज कर डराया धमकाया गया। वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 794/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506 भादवि के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।मामले में तफ्तीश करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दिनांक 01 जुलाई 2025 को वांछित अभियुक्त सन्नू खां पुत्र अब्दुली निवासी नगरिया मोड़, थाना पिलुआ, जिला एटा को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध थाने स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।संवाददाता धर्मेंद्र चौहान
