सिंगरौली रिलायंस समूह के संस्थापक स्वर्गीय श्री धीरूभाई अम्बानी की पुण्यतिथि के अवसर पर रिलायंस सासन पावर लिमिटेड एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित रेडक्रॉस ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सासन पावर लिमिटेड परिसर स्थित ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर में किया गया।
शिविर का संचालन रिलायंस सासन पावर लिमिटेड के अरनव भौमिक, मूर्ति बदलामनी के कुशल मार्गदर्शन एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन श्री एस. डी. सिंह के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर रिलायंस के सीएमओ डॉ. ए. पी. सिंह ने रक्तदान के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान न केवल दूसरों के जीवन को बचाने का पुनीत कार्य है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित ब्लड सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. आर. डी. द्विवेदी ने स्वयं शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया तथा उनके योगदान की सराहना की।
इस रक्तदान शिविर में रिलायंस सासन पावर लिमिटेड के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 29 यूनिट रक्तदान किया।
इनकी रही उपस्थिति:
रिलायंस सासन की ओर से शिविर में जितेंद्र प्रसाद, डॉ. बैजनाथ उपाध्याय, राकेश श्रीवास्तव, अनुराग केसरी, पी. सी. उपाध्याय, श्री निशांत गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, डॉ. चंद्रा शर्मा तथा सीएसआर टीम से फुजैल अहमद, आशीष गुप्ता एवं नृपेंद्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
साथ ही, रेडक्रॉस ब्लड सेंटर की ओर से श्री हरीशंकर गुप्ता (टेक्निकल सुपरवाइजर), जय प्रकाश दुबे (कोऑर्डिनेटर), शिवानी सिंह (स्टाफ नर्स) एवं श्री सूरज प्रकाश सेन (टेक्नीशियन) का शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सहभागिता का संकल्प लिया।
