सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दबंगई और फायरिंग का वीडियो अपराधियों का बोलबाला
संवादाता (उ.प्र.) हरदोई :- उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में अपराधी खुलेआम पुलिस के इकबाल को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. ।
जनपद के कोतवाली शहर इलाके में कुछ युवकों द्वारा एक मोहल्ले में जमकर फायरिंग की गई और पथराव किया गया।
साथ ही जमकर उत्पात मचाया गया. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दबंगई और फायरिंग का वीडियो झबरा पुरवा मोहल्ले का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में युवक ईंट पत्थर चलाते हुए और फायरिंग करते नजर आ रहे है. ।
हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे जांच कर रहे है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
हरदोई के कोतवाली इलाके में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते नजर आए. ।
कोतवाली इलाके के झबरा पुरवा के रहने वाले राकेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसके बाद जमकर ईट पत्थर चले और फायरिंग भी की गई है।
. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. तहरीर मिलने के बाद कोतवाली शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली शहर के झबरा पुरवा का फायरिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया है. यहां के रहने वाले राकेश कुमार की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है.।
मामले में 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. वीडियो के आधार पर सभी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, उन्होंने कहा किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।