
20240307 205624
भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के सैनिक स्कूल सोसायटी के अधीन न्यू सैनिक स्कूल का हुआ शुभारंभ सैनिक स्कूल परिसर में 52 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का भी लोकार्पण किया
संवादाता (उ.प्र.) इटावा।:- प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में तीसरी बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं ,स्वयं जनता इस बार के चुनाव में 400 पार का नारा दे रही है।
भारत देश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है, प्रदेश के विकास में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं, इसका सीधा लाभ आमलोगों को मिल रहा है।
उक्त उदगार उदी में पीपीपी मॉडल पर आधारित सैनिक स्कूल का शुभारंभ समारोह में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने व्यक्त किये उन्होंने विद्यालय के छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश की उन्नति के लिए आगे आएं सैनिक स्कूल में 1 अप्रैल से कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएगी।
प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आगे कहा है कि इंडिया गठबंधन ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है।
यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बनाए जरूर गया है लेकिन इन सभी दलों की विचारधारा अलग है और भी ज्यादा दिनों तक साथ नहीं चल पाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों के लिए कार्य किया है देश को उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ाया है और सभी के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई हैं ।
सैनिक स्कूल इटावा में स्थापित करने के लिए सदर विधायका सरिता भदौरिया ने परिश्रम किया है जिन्हें सफलता मिली है।
सुरेश खन्ना ने कहा कि बुद्धि पैसे से नहीं बल्कि शिक्षा से आती है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्वानों ने भी कहा है कि शिक्षा सर्वाेपरि है , उन्होंने गीता के श्लोक और आचार्य चाणक्य के संदेशों के माध्यम से कहा कि हमें अपने बच्चों को संस्कारवान बनाना है।
सदर विधायक सरिता भदोरिया ने कहा कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा देश में 100 न्यू सैनिक स्कूल खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सहयोग और आशीर्वाद से इटावा में सैनिक स्कूल की स्थापना की गई है यहां बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी।
सैनिक स्कूल के वाइस चेयरमैन आशीष भदौरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर सैनिक स्कूल परिसर में 52 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का भी लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, भाजपा नेता शिवमहेश दुबे, गोपालमोहन शर्मा
डॉ. कैलाश यादव, जिलाधिकारी अवनीश रायख् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, विश्व हिंदू परिषद की नेत्री उर्मिला भदौरिया, गुड्डी बाजपेइर्, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बिरला शाक्य, विधायक मीडिया प्रभारी ओमरतन कश्यप, डॉ. राजीव त्रिपाठी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल,
नवनियुक्त प्रिंसिपल एके चतुर्वेदी, शकुंतलम इंटरनेशनल की प्रिंसिपल वर्षा सिंह, कवि डॉ. राजीव राज, कमलेश शर्मा, रोहित चौधरी मौजूद रहे।