20240311 090252
वायरल हुई विडियो में जिसमें पुलिस की वर्दी में व्यक्ति एक लड़की एवं एक औरत की मांग भरता नजर आ रहा है इस विडियो की तहकीकात में पूरी सच आपके साथ जाने विस्तार में

वायरल विडियो :- सोशल साइट्स पर अब कब कौन सा विडियो पोस्ट हो जाएं कोई नहीं जानता है आज के समय पर सुर्खियों में रहने के लिए अजब गजब तरह की वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया जाता है ।
ऐसे ही हाल में एक विडियो इंस्टाग्राम सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है जहां पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर एक लड़की और एक औरत के मांग में सिंदूर भर रहा है ।
ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में दो महिला और एक पुरुष नजर आ रहा है, वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स पुलिस की वर्दी पहना हुआ है, वहीं एक महिला सफेद साड़ी में बैठी हुई है।
एक लड़की भी उनके साथ बैठी हुई है, वीडियो में दोनों महिलाओं को देखकर लगता है को वो मां-बेटी हैं।
इस बीच शख्स दोनों की मांग में बारी-बारी सिंदूर भरता है, जिसे देखकर लग रहा है कि वह इन दोनों महिलाओं से शादी कर रहा है।
इस वायरल वीडियो को appanmaithili01 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है,
https://www.instagram.com/reel/C2SkRidSg9k/?igsh=MWNqcTlpZ3VvNzAzaA==
सादिक पवित्र की टीम वायरल हुई विडियो की पृष्टि पर जानकारी प्राप्त किया है , वीडियो फेक है।
दरअसल, इस अकाउंट से शादी के कई ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जो ये लोग खुद बनाते हैं और फिर शेयर करते हैं।
हाल ही में इस अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि छात्रा के पास फीस नहीं होने पर शिक्षक ने शादी कर ली।
हालांकि इस अकाउंट से शेयर की जाने वाली सभी शादी के वीडियो फेक ही हैं।
