लड़के के वीडियो कॉल उठाते ही उसके साथ ठगी हो गई.
मेरठ. हर रोज साइबर ठगी के नए-नए मामले देखने और सुनने को मिल जाता है. एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां लड़के के वीडियो कॉल उठाते ही उसके साथ ठगी हो गई. ठगी करने वाले ने लड़के का अश्लील वीडियो बना लिया और उससे ब्लैकमेल कर मोटी चपत लगाई. अब युवक ने परेशान होकर पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि लड़के को अज्ञात नंबर से किसी का वीडियो कॉल आया. इस दौरान लड़के ने कॉल उठाया तो एक लड़की कपड़े उतारते हुए दिखाई दी. इस दौरान ठगों ने लड़के का वीडियो महिला के अश्लील वीडियो के साथ रिकार्ड कर लिया. उसके बाद ठगों ने उस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देते हुए 21,500 रुपये की डिमांड की. जिससे डर के मारे युवक ने पैसे ट्रांसफर कर दिए।
ये भी पढ़ें अतुल सिंह ने कहा कि विधवा विलाप करना बंद करें