खाकी ने खुद FIR लिख पीड़ित पिता से करवा लिया साइन, केवल 1 को बनाया आरोपी
संवाददाता अमेठी. शिव रतनगढ़ थाना स्थित मां अहोरवा भवानी चौराहे में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अज्ञात बदमाशों ने ये गोलियां बरसाई हैं. मरने वालों में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पीड़ित पिता ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि खुद तहरीर लिखी और उनसे साइन करा लिया है।
बता दें कि पीड़ित पिता का आरोप है कि उनको यह भी नहीं पता किसके नाम पुलिस FIR दर्ज कर रही है. जानकारी के अनुसार, रायबरेली में पहले से दर्ज FIR के आरोपी पर अमेठी में भी FIR दर्ज कर लिया. वहीं पूरे मामले में अमेठी कप्तान अनूप कुमार सिंह बोलने से बचते दिखाई दे रहे हैं. इसकी वजह है कि पुलिस ने इस पूरे मामले में केवल एक व्यक्ति को आरोपी बनाया है. पूरी घटना को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सिर्फ अकेले चंदन वर्मा ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है?
ये हो सकती है पूरे हत्याकांड की वजह
दरअसल, सुनील की पत्नी ने कुछ समय पहले तिलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया था. अमेठी पुलिस को शक है कि हत्या में चंदन का हाथ हो सकता है. इसी वजह से रायबरेली पुलिस देर रात उसके घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला।