उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
संवाददाता फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक महिला के लिए उसी की कोख काल बन गई. महिला निसंतान थी लिहाजा डिप्रेशन की शिकार होकर बीमार रहने लगी और रविवार को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
मामला पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में रहने वाले खजाना सिंह जाटव की पत्नी योगेश कुमारी (35) ने मकान के अंदर ही बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. महिला ने जब खुदकुशी की तब वह घर पर अकेली ही थी. उसका पति खजान सिंह खेतों पर गया था. खजान सिंह जब घर लौट कर आया तो उसने दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक हलचल न होने पर जब उसने दरवाजे में झांक कर देखा तो योगेश फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पचोखरा थाना प्रभारी पारुल मिश्रा मय फोर्स के पहुंची और महिला के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
पुलिस ने घटना के संबंध में मृतका के पति से पूछताछ की. इस संबंध में थाना प्रभारी पचोखरा पारुल मिश्रा ने बताया कि महिला की शादी 12 साल पहले हुयी थी लेकिन उसके कोई संतान नहीं थी जिसकी बजह से वह डिप्रेशन में रहती थी साथ ही उसकी तबियत भी खराब रहती थी. पुलिस के मुताबिक संभवतः इसी वजह से महिला ने खुदकुशी की है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सिपुर्द कर दिया है. इस मामले में जो भी विधिक कार्रवाई है, वह की जा रही है।
ये भी पढ़ें अतुल सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन