दिवाली से पहले ही एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जा रहे हैं.
UP: इस बार दिवाली 31 दिसंबर 2024 को है और उससे पहले सरकार की ओर से कुछ लोगों को मुफ्त सिलेंडर दिए जा रहे हैं. पिछले साल की तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार भी मुफ्त में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।
योगी सरकार की ओर से 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त में सिलेंडर दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत
दिवाली से पहले ही एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जा रहे हैं.
पहले भी मुफ्त में दिया जा चुका है सिलेंडर
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होली के मौके पर भी लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में बांटे गए थे. इस बार दिवाली पर सिलेंडर मुफ्त दिए जा रहे हैं।
पिछले साल भी उज्ज्वला योजना के तहत दिवाली पर 1.85 करोड़ लाभार्थी परिवारों और 85 लाख से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर दिए गए थे. इस बार 1.86 करोड़ लाभार्थी परिवारों को मुफ्त सिलेंडर दिए जा रहे हैं।
सरकार ने खर्च किए 1,890 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिवाली पर 1.86 करोड़ लाभार्थी परिवारों को मुफ्त सिलेंडर दिए जा रहे हैं. इसके लिए 1,890 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है।
ये भी पढ़ें जनपद की तीनों तहसील क्षेत्र में खाद की दुकानों पर छापेमारी..