आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं
संवाददाता लखनऊ: लखनऊ के अमीनाबाद स्थित लाटूश रोड पर एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आगजनी के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आग बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर लगी है।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया. बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. घटनास्थल पर पुलिस भी तैनात है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें संगम से कुंभ मेले तक श्रद्धालुओं के लिए सीधा मार्ग, तैयार हो रहा है स्टील का पुल..