प्रेमी ने अश्लील वीडियो भेजकर शादी तुड़वाई, खुद इंकार किया, प्रेमिका ने की आत्महत्या
संवाददाता उ प्र गोरखपुर: गोरखपुर के गुलरिहा में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती की लाश पंखे पर फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक युवक की वजह से युवती डिप्रेशन में चली गई थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। उन्होंने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले की जांच जारी है।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के नारायणपुर नंबर दो गांव की रहने वाली युवती का स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही अपने गांव के युवक मनीष से प्यार हो गया. स्कूल से पढ़ते-पढ़ते दोनों कॉलेज में एडमिशन लिए. इस दौरान युवक शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती के परिजन ने पुलिस को बताया कि युवक ने अश्लील वीडियो भी बना लिया था। बार-बार वह ब्लैकमेल कर युवती को अपने पास बुलाता था और शादी का वादा कर बलात्कार करता था।
युवती के परिजनों का आरोप है कि युवती ने कई बार उससे शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन वह टालमटोल करता रहा. यही नहीं युवती 4 महीने पहले युवक के घर जाकर बैठ गई और शादी की जिद पर अड़ रही. आरोपी युवक मनीष उस समय घर पर ही था. उसने बाद में शादी करने का झांसा देकर घर वापस भेज दिया. इसके बाद उसने विवाह से मना कर दिया। ऐसे में युवती बहुत परेशान हो गई. घरवालों ने युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी, जब इस बात की जानकारी आरोपी को हुई तो उसने वहां अश्लील वीडियो भेज कर रिश्ता तुड़वा दिया और कहां कि मैं उससे शादी करूंगा।
इसके बाद आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और बाहर भाग गया. घरवालों ने बताया कि बीते शनिवार को भी युवक ने युवती से घंटों फोन पर बात की. युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने शादी से इंकार कर दिया. इससे आहत होकर युवती ने खाना-पीना छोड़ दिया. कल रात को अपने कमरे को अंदर से फाटक बंद कर सोने चली गई. रात में ही उसने फंखे के फंदे से लटककर सुसाइड कर ली. सुबह जब उसका फाटक नहीं खुला तब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई।
ये भी पढ़ें क्षेत्राधिकारी को पीड़ित ने दिया प्रार्थना पत्र, उल्दन पुलिस ने नहीं की सुनवाई