हेलिकॉप्टर के पायलट रवींद्र सिंह ने मेरठ एसएसपी को शिकायत दी है
संवाददाता (उ प्र): मेरठ में अंबेडकर हवाई पट्टी से हेलिकॉप्टर लूट की शिकायत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हेलिकॉप्टर के पायलट रवींद्र सिंह ने मेरठ एसएसपी को शिकायत दी है। आरोप लगाया है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी में जबरन 15-20 लोग घुस आए। उन्होंने मारपीट की। इसके बाद हेलिकॉप्टर के पुर्जे खोलकर ट्रक में भरकर ले गए। मेरठ एसएसपी ने तीन महीने पुराना मामला बताते हुए इसे दो पार्टनरों का विवाद बताया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए है।
मेरठ के थाना परतापुर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर एसएआर एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े पायलट रवींद्र सिंह के साथ घटना हुई है। उन्होंने बताया कि फोर्स से रिटायर होने के बाद वो इस कंपनी के लिए काम करते हैं। इस कंपनी के शेयर होल्डर और डायरेक्टर भी हैं। पायलट रवींद्र सिंह ने बताया कि मेरी कंपनी मेरठ एयरस्ट्रिप पर हेलिकॉप्टर को मेंटेनेंस के लिए भेजती है। कंपनी का एक हेलिकॉप्टर VT TTBB मेरठ आया था। 10 मई 2024 को हवाई पट्टी से एक मैकेनिक ने फोन कर बताया कि कुछ दबंग हेलिकॉप्टर के पार्ट्स खोल रहे हैं। इसके बाद वो मौके पर पहुंच गए।
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
आरोप है कि कुछ लोग हेलिकॉप्टर को घेरे हुए थे, उसके पुर्जों को खोलने का रवींद्र सिंह ने विरोध किया तो पीटने लगे। उन्होंने धमकी भी दी। इसके बाद वो अपने साथ लाए ट्रक में हेलिकॉप्टर को लेकर चले गए। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना परतापुर को दे दी थी। पायलट ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
मामले की जांच के दिए आदेश
एसएसपी विपिन तांडा ने बताया कि पीड़ित की तरफ से हेलिकॉप्टर लूट की शिकायत मिली है। घटना 3 महीने पुरानी है। प्रथम दृष्ट्या मामला एविएशन कंपनी के दो पार्टनर के बीच का विवाद है। किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ है। जांच एएसपी को दी गई है।