कांस्टेबल ने अपने ही थाने में तैनात सिपाही पर गंभीर आरोप लगाया है.
संवाददाता मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही थाने में तैनात सिपाही पर गंभीर आरोप लगाया है. राजगढ़ थाने में एक महिला कांस्टेबल ने कहा कि आरक्षी अफरोज रात में आकर छेड़छाड़ करने लगता है. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
महिला कांस्टेबल का आरोप है कि आरक्षी ने देर रात उसके कमरे पर आकर उसके साथ अभद्रता की. महिला कांस्टेबल ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है और न्याय की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि यह पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी एक समान घटना हुई थी, जिसे पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने दबाने की कोशिश की थी।
महिला कांस्टेबल के अनुसार, यह घटना उसके साथ दूसरी बार हुई. इससे वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है. वहीं थाना प्रभारी की लापरवाही की वजह से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें लखनऊ मे विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई