
सादिका पवित्र | लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया है। कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने 23 जिलों में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है, जबकि 45 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
IMD की चेतावनी: अगले 48 घंटे बेहद भारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आपातकालीन इंतज़ाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
पूर्वांचल में बाढ़ जैसे हालात
गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, रायबरेली, प्रयागराज और वाराणसी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गांव जलमग्न हो चुके हैं। खेतों में पानी भर गया है, सड़कों पर जलजमाव से यातायात ठप हो गया है। कई स्थानों से दीवार गिरने, करंट और बिजली गिरने की घटनाओं में मौतों की खबरें भी सामने आई हैं।
23 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद:
सिद्धार्थनगर, लखनऊ, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, मिर्जापुर, संभल, बाराबंकी, भदोही, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबेडकर नगर, सीतापुर, लखीमपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, एटा, रामपुर, बदायूं और अमरोहा।
कानपुर: कई स्कूलों ने सुबह ही अभिभावकों को छुट्टी का मैसेज भेजा।
प्रयागराज, लखीमपुर: केवल बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद।
बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा व अन्य: कांवड़ यात्रा को देखते हुए स्कूल बंद।
45 जिलों में जारी हुआ मौसम विभाग का अलर्ट:
लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, प्रयागराज, मिर्जापुर, संभल, बाराबंकी, भदोही, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबेडकर नगर, सीतापुर, लखीमपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, एटा, रामपुर, बदायूं, अमरोहा, सोनभद्र, संत रविदास नगर, बलिया, देवरिया, उन्नाव, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कासगंज, जौनपुर, बस्ती और फतेहपुर।
नोट: प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और आपदा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करें।