ट्रांसपोर्ट नगर हादसे की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित. गहनता से होगी जांच
संवाददाता (उ/प्र) लखनऊ: राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में व्यावसायिक भवन गिरने के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।
सीएम योगी ने कारणों की तह तक तहकीकात करने के लिए 3 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि जांच समिति का अध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता, सचिव गृह विभाग, सदस्य बलकार सिंह, सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग और सदस्य विजय कनौजिया, मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र) लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।
दरअसल, लखनऊ में शनिवार शाम को ट्रांसपोर्टनगर में हुई तेज बारिश के दौरान शहीद पथ पर स्थित हरमिलाप टावर ढह गया था।
इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोगों को मलबे से निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. घायलों का इलाज जारी है।