योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है.
संवाददाता भदोही. यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान से पहले निषाद पार्टी के मुखिया और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो सीट मझवां और कटेहरी पर दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि इन सीटों पर उनकी पार्टी की पूरी तैयारी चल रही है।
भदोही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय निषाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया. उन्होंने सपा को अपराधियों और माफियाओं की पार्टी बताते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा इन्हीं के सहारे सत्ता में आती रही है, लेकिन अब इनका सफाया हो रहा है।
संजय निषाद ने कहा, “सपा के नेता कानून के गिरफ्त में आ रहे हैं और अखिलेश यादव उनके बचाव में बोलकर अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार में कार्रवाई केवल जांच के बाद होती है, चाहे दोषी कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों न हो. निषाद ने बताया कि उनकी पार्टी ने सभी 10 सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं और एनडीए के उम्मीदवार को जीताने के लिए सहयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें 150 किलो चांदी से चमकेगा मां बम्लेश्वरी का दरबार
