पैसे की वापसी में देरी होने पर आरोपी ने महिला पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब महिला पैसे वापस नहीं कर पाई तो आरोपी ने…
अलापुर थाना क्षेत्र में एक सूदखोर ने ब्याज के पैसे नहीं देने पर महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर रेप की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि महिला ने कुछ माह पहले गांव के एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए ब्याज पर उधार लिए थे. पैसे की वापसी में देरी होने पर आरोपी ने महिला पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब महिला पैसे वापस नहीं कर पाई तो आरोपी ने उसे दुष्कर्म का शिकार बना लिया. महिला ने हाल ही में ब्याज सहित पैसे चुका दिए थे, लेकिन 8 सितंबर की रात को आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ महिला के घर पहुंच गया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
जांच में जुटी पुलिस
महिला ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. आरोपी ने लोगों को देखकर जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए. महिला ने मामले की तहरीर एएसपी को दी है और पुलिस घटना की जांच में जुटी है।