स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर निगम द्वारा जन सहयोग से वार्ड क्रमांक 32 में चलाया गया स्वच्छता अभियान
स्वच्छता को अपने दैनिक दिनचार्या का अभिन्न हिस्सा बनाये : सहायक आयुक्त
सिंगरौली। जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र मे नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के निर्देशन में नगर निगम की सहायक आयुक्त वा नोडल अधिकारी स्वास्थ्य श्रीमती रूपाली द्विवेदी के अगुवाई मे तथा जन प्रतिनिधियो के सहयोग से व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाकर शहर को साफ सुन्दर बनाने के साथ ही आम जन मानस को स्वच्छता की शपथ दिलाकर उन्हे अपने आस पास के जगहो को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज सहायक आयुक्त एवं पार्षद एवं मेयर इंन काउसिल सदस्य श्यामला देवी, अनिल कुमार बैस अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली के उपस्थित में वार्ड क्रमांक 32 नवजीवन विहार इन्द्रा चौक के आस पास वृहद स्तर पर निगम के सफाई कर्मियो सहित आम जन मानस के सहयोग से सफाई अभियान संचलित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित जनो को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं आस पास के व्यापारियो को सहायक आयुक्त द्वारा समझाइश दिया गया कि अपने दुकानो से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग डस्टबीन में रखे नगर निगम के कचरा वाहनो में सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग करके ही डाले । उन्होने सख्त निर्देश भी दिए कि यदि आप लोगो के द्वारा अपने दुकानो के आस पास गंदगी किया गया तो संबंधितो के विरूद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जायेगी।
सहायक आयुक्त ने आम लोगो को प्रेरित किया कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में शामिल करे अपने आस पास सफाई रखे जब आपके आस पास की जगह स्वच्छ सुन्दर दिखेगी तभी हमारा शहर भी सुन्दर दिखेगा। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक पवन बरोड़े, समाजसेवी अवनीश दुबे, आईसी के अशीष शुक्ला सहित वार्ड के आम जन मानस उपस्थित रहे।
