
मांडा क्षेत्र के राजापुर गांव में लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से फॉर्म भरवाकर अंगूठा लगवाया; AEPS के जरिए काटी गई रकम, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
संवाददाता सुरेश चंद्र मिश्रा
प्रयागराज मांडा:- । मांडा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में मंगलवार दोपहर एक चौंकाने वाली ठगी की वारदात सामने आई। दो अज्ञात ठग लोन दिलाने के बहाने गांव में पहुंचे और महिलाओं से आधार कार्ड व अंगूठा स्कैन करवाकर उनके बैंक खातों से ₹17,500 उड़ा ले गए।
गांव की महिला गुंजा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे बाइक सवार दो युवक उनके गांव आए और खुद को लोन कंपनी के प्रतिनिधि बताते हुए ग्रामीणों को लोन दिलाने का लालच देने लगे। गांव की मनीता देवी के बुलावे पर गुंजा देवी और अन्य महिलाएं भी मौके पर पहुंचीं।
ठगों ने कहा कि लोन स्वीकृत करने के लिए फॉर्म भरना होगा और आधार कार्ड स्कैन कर अंगूठा लगाना पड़ेगा। जैसे ही गुंजा देवी ने मशीन पर अपना अंगूठा लगाया, उनके खाते से ₹9,300 रुपये उड़ गए। कुछ देर बाद मोबाइल पर आए मैसेज से उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
इसी तरह, गांव की ही मंजू देवी के खाते से भी ₹8,200 रुपये AEPS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए गए। दोनों महिलाओं के खाते पंजाब नेशनल बैंक, चिलबिला ब्रांच के बताए जा रहे हैं।
पीड़ित महिलाओं ने जब ठगों को रोकने की कोशिश की तो दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
गुंजा देवी की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की। मांडा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद शाम 6 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ठगों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में घूम-घूमकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि कोई और इस तरह के जाल में न फंसे।