आगरा :- भारतीय रेलवे में टिकट चेकिंग के दौरान कई बार अजीबो-गरीब वाकये सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला आगरा के पास चल रही ट्रेन में उस वक्त देखने को मिला, जब टीटी (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) ने एक यात्री से टिकट मांगा।
घटना उस समय की है जब ट्रेन में टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। टीटी हर यात्री से टिकट दिखाने को कह रहा था। ज़्यादातर यात्री टिकट दिखा रहे थे, जबकि कुछ बगैर टिकट यात्रा कर रहे थे, जिनसे मौके पर ही जुर्माना वसूला गया।
इसी दौरान ट्रेन के गेट के पास बैठे एक युवक से जब टीटी ने टिकट मांगा, तो उसने जवाब दिया कि टिकट तो लिया था लेकिन अभी “नहीं मिल रहा है”। जब टीटी ने उस पर बिना टिकट यात्रा करने का आरोप लगाते हुए पेनाल्टी भरने को कहा, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
थोड़ी देर बहस के बाद युवक बोला – “आइए, मैं आपको दिखाता हूँ।” वह टीटी को सीधे बाथरूम की तरफ ले गया। पहले तो टीटी झिझका, लेकिन जब यात्री ज़िद करने लगा, तो वह उसके पीछे चल पड़ा।
बाथरूम के भीतर का नज़ारा देख कर खुद टीटी भी चौंक गया। वहां नीचे फर्श पर एक टिकट भीगा पड़ा था, जो पानी में गिर गया था। यात्री ने दावा किया कि वही उसका टिकट है जो जेब से निकलकर फर्श पर गिर गया था।
टीटी ने जब टिकट को गौर से देखा, तो उस पर नाम और पीएनआर नंबर भी हल्के से दिख रहे थे। हालांकि उस टिकट की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि स्कैन करना मुश्किल था। मामला गर्माता देख यात्रियों की भीड़ भी जुट गई। आखिरकार रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने स्थिति को संभाला।
रेलवे का सख्त अभियान जारी
भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में बिना टिकट यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए सघन जांच अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अब तक 169 अनधिकृत यात्रियों को पकड़ा जा चुका है, जिनसे ₹1.19 लाख से अधिक की पेनाल्टी वसूली गई।
इस अभियान से रेलवे को राजस्व में बढ़त भी मिल रही है और आरक्षित कोचों में भीड़ कुछ कम हो रही है। हालांकि, टिकट न मिलने या खो जाने जैसे मामलों में यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
