बलिया में ट्रेन दुर्घटना की साजिश नाकाम: लोको पायलट की सुझ-बूझ से टला बड़ा हादसा
बलिया: बलिया में ट्रेन डिटेल्ड करने की साजिश रची गई थी. लोको पायलट की सुझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया. लखनऊ छपरा एक्सप्रेस के रास्ते में रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखे गए थे।
यह घटना बैरिया थाना क्षेत्र के बकुलहा-माझी स्टेशन के बीच हुई. बताया जा रहा है कि पत्थर देख कर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. इंजन के कैटल गार्ड से टकराकर पत्थर हटा।
इसके बाद ट्रेन को फिर गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गई. इसकी सूचना पर पहुंचकर रेलवे और सिविल पुलिस के अधिकारी जांच में जुट गए।
ये भी पढ़ें अराजक तत्वों ने भगत सिंह की मूर्ति से की छेड़छाड़, लोगों में भारी आक्रोश